Convirsion In Prayagraj : प्रयागराज की शुआट्स (SUATS) यूनिवर्सिटी के वीसी आरबी लाल (RB Lal) एसटीएफ और पुलिस की जांच के शिकंजे में फंस चुके हैं. आरबी लाल पर यूनिवर्सिटी में तमाम वित्तीय अनियमितताओं का आरोप तो है ही, यीशु का दरबार सजाने और बड़े पैमाने पर धर्मांतरण (Convirsion) कराने का गंभीर आरोप भी है. शासन ने इन आरोपों की जांच एसटीएफ (Stf) को सौंपी थी.
एसटीएफ ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्टएसटीएफ सूत्रों के मुताबिक आरबी लाल की जांच पूरी करके रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है. एसटीएफ ने अपनी जांच में आरबी लाल को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ प्रयागराज में एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की है. एसटीएफ की जांच के बाद माना जा रहा है कि आरबी लाल और उनके सहयोगियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
यूनिवर्सिटी कैंपस में यीशु दरबार और चंगाई सभा लगाने का आरोपजानकारी हो कि शुआट्स यूनिवर्सिटी और आरबी लाल लंबे समय से विवादों में घिरे रहे हैं. यूनिवर्सिटी के कई अधिकारियों पर प्रयागराज समेत आसपास के तमाम जनपदों में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. यूनिवर्सिटी के वीसी आरबी लाल पर भी यूनिवर्सिटी कैंपस में यीशु दरबार सजाने और चंगाई सभा के नाम पर लोगों को फुसलाकर या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. आरबी लाल यूनिवर्सिटी में वित्तीय अनियमितताओं में भी फंसे हैं.
पिछले कई साल से आ रही थीं शिकायतेंयूनिवर्सिटी और आरबी लाल के खिलाफ पिछले कई सालों से लगातार शिकायतें की जा रही थीं. फतेहपुर में बीते साल 14 अप्रैल को हरिहरगंज के इमैजिकल चर्च में सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले में भी शुआट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर और प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई लोगों की भूमिका सामने आई थी. हिंदू संगठनों के बवाल के बाद फतेहपुर पुलिस ने एक किशोरी समेत 35 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में केस भी दर्ज किया था. जिन लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया था, उन्होंने पुलिस की पूछताछ में नौकरी, रोजगार, मकान, शिक्षा और उपचार से संबंधित तमाम सुविधाओं का लालच देने की बात कुबूल की थी. इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने शुआट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर और प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई लोगों को स्थिति स्पष्ट करने के लिए नोटिस भी भेजा हुआ है.
अब वीसी आरबी लाल के खिलाफ होगी एफआईआर लगातार शिकायतों के बाद शासन ने आरबी लाल की जांच एसटीएफ को सौंपी थी. जांच के दौरान आरबी लाल पर लगे आरोपों को एसटीएफ ने सही पाया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. रिपोर्ट में प्रयागराज पुलिस को आरबी लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: Ramcharitramanas Row: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
सीबीआई और ईडी भी कर रही है जांचआपको बता दें कि शुआट्स में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई के साथ ईडी भी कर रही है. बीते साल मई में ईडी ने वीसी आरबी लाल, उनकी पत्नी, भाई और कुछ करीबियों से पूछताछ भी की थी. आरबी लाल को 3 साल पहले एक्सिस बैंक घोटाले में सीबीआई गिरफ्तार भी कर चुकी है. आरबी लाल के खिलाफ कई पीआईएल भी दायर की गई थीं. पीआईएल की जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद कैंट थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. हालांकि, आरबी लाल ने अपने रसूख के दम पर 12 जनवरी 2021 को उक्त मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करा दी. इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है.