UP News: शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एकबार फिर तंज कसा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अगर सही मायने में शिवपाल को चाचा मानेंगे तभी उन्हें कुछ देंगे. अगर उन्हें सिर्फ चुनावी चाचा समझेंगे तो उनके साथ ऐसे ही ठगी की जाएगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा, 'इस तरह की चर्चा थी कि अखिलेश यादव शिवपाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद देकर पिता मुलायम सिंह यादव से कुर्सी छीने जाने के आरोपों से बरी होने की तैयारी में हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें सिर्फ चुनावी चर्चा ही समझा गया.' केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, 'मैनपुरी के उपचुनाव में लोगों ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी बहू डिंपल को जीत दिलाई. लेकिन मैनपुरी का चैप्टर खत्म हो चुका है. 2024 के लोकसभा और 2027 के विधानसभा चुनाव में यह नहीं होगा. चाहे चाचा साथ रहे या ना रहें.'

कोरोना के बावजूद होगा माघ मेले का आयोजन

केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में शुरू हो रहे माघ मेले के आयोजन पर भी दिया बयान. उन्होंने कहा कि कोरोना की दस्तक के बावजूद माघ मेले का आयोजन किया जाएगा. इससे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. तमाम लोग कल्पवास करते हैं. जब कोरोना के पीक टाइम में माघ मेले का आयोजन नहीं रोका गया तो इस बार भी आयोजन होगा . केशव मौर्य ने बताया कि वह शनिवार को खुद माघ मेला क्षेत्र में जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे और अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे. केशव मौर्य ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कतई ठीक नहीं है. 

ये भी पढ़ें -

UP Politics: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश-शिवपाल पर भी कसा तंज