उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोहरे और शीतलहर में लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. बड़ों के लिए यह ठंड जितनी खतरनाक साबित हो रही है, बच्चे और भी ज्यादा परेशान हैं. ऐसे में प्रशासन ने फैसला लिया है कि प्रयागराज के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दी जाएं. 

Continues below advertisement

अब प्रयागराज जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. सभी प्रकार के माध्यमिक विद्यालयों, समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. इसके लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर DIOS पीएन सिंह ने आदेश जारी किए हैं. स्कूल अब सोमवार, 12 जनवरी से खुलने की बात कही जा रही है.

टीचर्स और अन्य स्टाफ की हाजिरी जरूरी

Continues below advertisement

ध्यान देने वाली बात है कि इस अवधि में टीचर्स और अन्य स्टाफ स्कूल और कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने कार्यों निर्वहन करेंगे. डीआईओएस पीएन सिंह ने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

गोरखपुर में आज तक ही छुट्टियां 

गोरखपुर प्रशासन ने बीते 7 जनवरी को स्कूलों के लिए दो दिन की छुट्टियां बढ़ाकर 9 जनवरी तक कर दी थीं. 8वीं तक के क्लास 9 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे. ये छुट्टियां आज समाप्त हो रही हैं. यानी शनिवार, 10 जनवरी से स्कूलों के खुलने के संकेत हैं. हालांकि, वीकेंड के चलते माना जा रहा है कि सोमवार से ही क्लास लगने शुरू होंगे. 

अभिभावकों से अपील

बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया जा रहा है कि मासूमों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें. 

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड

यूपी में भी ठंड की वजह से लोग बेहाल हैं. यहां कई इलाकों में तेज हवा की वजह से ठंड बढ़ती जा रही है. हालांकि, दिन में धूप निकलने के चलते कुछ राहत मिल जाती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. शीतलहर का अलर्ट तो नहीं है, लेकिन ठंड से राहत की उम्मीद भी नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर के आसार अगले हफ्ते में बन रहे हैं.