Prayagraj News: प्रयागराज में अखिल भारतीय दंडी स्वामी समाज और अखिल भारतीय सनातन धर्म संसद की ओर से 24 जनवरी को सनातन रत्न सम्मान दिया जाएगा. ये सम्मान उन लोगों को दिया जाएगा जिन लोगों ने कला, संस्कृति, परोपकार ,हिंदुत्व दर्शन, पर्यावरण, हरित क्रांति, समेत अलग-अलग विषयों में अलग काम किया है. 24 जनवरी को ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू किया जाएगा. 

अखिल भारतीय दंडी स्वामी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरविंद स्वामी ने कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी, बलदेव दास बिरला जिन्होंने सैकड़ो बिरला मंदिर बनवाए उनके घनश्याम दास बिरला के परिवार के लोगों को सम्मानित और अभिनंदन किया जाएगा, अशोक हिंदूजा जिनके पिता परमानंद हिंदुजा ने एक पहल की है जिसमे राष्ट्र के नदियों के संरक्षण में काम किया हिंदुजा फाउंडेशन के द्वारा, इसके अलावा दिलीप कुमार लाखी जो डायमंड के बहुत बड़े व्यापारी हैं. जिन्होंने सोमनाथ मंदिर में कई हजार कुंडल सोना चढ़ावाया. काशी विश्वनाथ मंदिर का स्वर्ण अभिनंदन करवाया है, श्री राम मंदिर के निर्माण में जो स्वर्ण लगा वह उन्होंने दान किया. ऐसे सैकड़ो मंदिरों का निर्माण कराए, गोविंद भाई ढोलकिया जिन्होंने राम मंदिर के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है. 

कार्यक्रम में अन्य लोगों को भी सम्मानित किया जाएगाइसके अलावा प्रवीण शंकर जो विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक आनंद शंकर के भतीजे हैं और उनके उनके पत्नी द्वारा एकल जैसे संगठन चलाया जा रहा है. हिंदुत्व और राष्ट्र के ऊपर जो लोग काम कर रहे हैं, महाराजा गज सिंह, महाराजा पदमनाथ सिंह, राजमाता दिया कुमारी. इसके अलावा पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले चिदानंद मुनि, स्वामी रामदेव जिन्होंने आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर ले आए, उनको आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा कई क्षेत्रों की विभूतियों के अभिनंदन में यह कार्यक्रम हो रहा है.

सनातन रन गौरव की शुरुवात 2009 में हुई. अखिल भारतीय दंडी स्वामी समाज और अखिल भारतीय सनातन धर्म संसद ने इसी प्रयागराज से यह अवार्ड आयोजित किया गया था. इसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि हर अर्ध कुंभ और पूर्ण कुंभ में पांच व्यक्तियों का सनातन रत्न के द्वारा अभिनंदन और सम्मान करेंगे. अखिल भारतीय दंडी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी विमल देव महाराज के दिशा निर्देशन में और जगतगुरु, शंकराचार्य, रामानंदाचार्य, वल्लभाचार्य, निंबार्क आचार्य समेत समस्तआचार्य की उपस्थिति में 24 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से यह कार्यक्रम होगा.

यह भी पढ़ें- यूपी के सभी 75 जिलों में सरकारी डॉक्टरों की बढ़ेगी मुश्किल! ये काम किया तो होगा कड़ा एक्शन