UP Drown News: उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में मोक्षदायिनी कही जाने वाली गंगा नदी (Ganga River) का रौद्र रूप फिर से देखने को मिला है. प्रयागराज में बुधवार (14 मई) गंगा में डूबने से रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) के एक जवान और उनके दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. चारों लोगों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. डूबने की ये घटना शिवकुटी इलाके की है. चार लोगों की एक साथ मौत के से हाहाकार मच गया. साथ ही गंगा घाटों पर किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. 


जानकारी के मुताबिक रैपिड एक्शन फोर्स की 101वीं बटालियन में तैनात जवान उमेश कुमार यादव बुधवार सुबह, अपने 11 साल के बेटे विवेक और 8 साल की बेटी दीपशिखा के अलावा पड़ोस के 9 साल के अभिनव को लेकर शिवकुटी घाट पर गंगा स्नान के लिए गए हुए थे. नहाते वक्त इनमें से एक बच्चा गहरे पानी में जाने लगा तो उसे बचाते हुए बाकी तीन लोग भी डूब गए. डूबते देख कर घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों इन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं मिल सकी. 


गंगा में डूबने से एक महीने में 30 से अधिक लोगों की मौत


गोताखोरों ने कुछ देर बाद चारों के शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिछले तकरीबन डेढ़ महीने में प्रयागराज में गंगा में डूबने की करीब एक दर्जन घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे ने प्रयागराज में गंगा के घाटों पर किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोल कर रख दी है. सवाल यह है कि अगर गंगा के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है तो आए दिन इस तरह के हादसे कैसे हो रहे हैं? क्यों बड़ी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है और डूबने के बाद उन्हें बचाने की कोशिश क्यों नहीं होती?


गहरे धार जाने से हुई मौत- रैपिड एक्शन फोर्स कमांडेंट


रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज गौतम ने बताया कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमारे एक जवान थे उमेश कुमार जिनका यहां से अप्रैल में स्थानांतरण हो चुका था, वो यहां पर रह रहे थे. वह अपने बेटा- बेटी और पत्नी के अलावा एक दोस्त के बच्चे के साथ संगम स्नान करने गए थे, वहां पर नहाते समय ये गहरे धार में चले गए और डूब गए. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डेड बॉडी को रिकवर करवाया गया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: 'हिन्दू श्रृंगवेरपुर में पूजा नहीं करेंगे तो क्या काबा जाएंगे', मस्जिद विवाद पर बोले संजय निषाद