प्रयागराज: कोरोना से संक्रमित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर प्रयागराज में संगम तट स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया. बड़े हनुमान मंदिर के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कोरोना से स्वस्थ होने के संकल्प को लेकर वेद पाठी ब्राह्मणों के साथ सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया.
इस मौके पर सुंदरकांड की पूर्णाहुति के बाद महंत नरेंद्र गिरी ने कहा हनुमान जी आरोग्य के देवता है और उनके दरबार में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं. इसीलिए बड़े हनुमान जी से प्रार्थना की गई है ताकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जल्द स्वस्थ होकर फिर से प्रदेश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे सकें.
मौर्य जमीन से जुड़े हुए नेता हैं- महंत नरेंद्र गिरि
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और प्रयागराज के विकास के लिए अच्छी सोच रखते हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना पूरे प्रयागराज वासियों के साथ ही संत समाज भी कर रहा है.
यह भी पढ़ें-
हाथरस केस में खुलासाः दंगों की साजिश रचने वाला PFI का चेयरमैन निकला सरकारी कर्मचारी
आज़म खान की पत्नी और बेटे को मिली जमानत, लेकिन तब भी रहेंगे जेल में, ये है वजह