UP News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के जेल में बंद दोनों बेटों मोहम्मद उमर (Mohammad Umar) और अली अहमद (Ali Ahmed) पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है. प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को अदालत की मंजूरी का इंतजार है. पुलिस ने दोनों बेटों का बयान दर्ज करने के लिए इजाजत की अर्जी दाखिल कर दी है. मामला बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का है. उमर-अली के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने की खुल्दाबाद थाने में 26 अप्रैल को एफआईआर दर्ज हुई थी.


एक बार फिर मुश्किल में अतीक अहमद का परिवार


माफिया घोषित किए गए पिता अतीक अहमद की हत्या के बाद करीबी बिल्डर और हिस्ट्रीशीटर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों बेटों अली अहमद, उमर के अलावा असाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नुसरत भी आरोपी बनाए गए थे. 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. देवघाट झलवा में 15 करोड़ रुपये की जमीन अली और उमर के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था.


इस मामले में दोनों बेटों पर शिकंजा कसने की तैयारी


पिछले दिनों एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद अहमद और मोहम्मद मुस्लिम की बातचीत का ऑडियो सामने आया था. ऑडियो में अतीक के बेटे असद अहमद की तरफ से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी सुनी जा सकती थी. बता दें कि शिकायतकर्ता बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक गैंग का मेंबर है. उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं. मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटों और अन्य पर आईपीसी की धारा 386, 307, 147, 364, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में अदालत की मंजूरी मिलने के बाद अतीक परिवार की एक बार फिर मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. 15 अप्रैल को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था. 


Gadar 2: फिल्म 'गदर 2' देखने गए दर्शकों ने वापस मांगा अपना पैसा, हुआ जमकर बवाल, ये है पूरा मामला