Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है जिसका नाम ऑपरेशन मिट्टी रखा गया है. इस ऑपरेशन के तहत गंगानगर जोन पुलिस ने सराय ममरेज में छापेमारी के दौरान 11 लोगों को अवैध मिट्टी खनन करते हुए गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला सराय ममरेज के पास का है.
सराय ममरेज के साथ ही दूसरे थाने की फोर्स लेकर एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने 30 पुलिस कर्मियों की एक टीम निर्धारित की. ऑपरेशन मिट्टी के तहत एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने सारी ममरेज में ताबड़तोड़ छापेमारी की एडिशनल डीसीपी के ऑपरेशन मिट्टी से खनन माफिया में हड़कंप मच गया.
एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा की नेतृत्व में पुलिस टीम की छापेमारी में पांच जेसीबी मशीन, आठ ट्रैक्टर और तीन बाइक जब्त की गई हैं. अवैध खनन करने वाले गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे में से 6 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए जेसीबी और ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 2 करोड़ 32 लाख रुपए है.
पुलिस की आगे की करवाई
एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ की गई जिसमें की कई बड़े खनन माफियाओं के नाम सामने आए हैं. एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया जल्द ही ऐसे बड़े खनन माफियाओं के खिलाफ भी शिकंजा कसा जाएगा.
ऑपरेशन मिट्टी का उद्देश्य
एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा के कहें अनुसार ऑपरेशन मिट्टी का यह उद्देश्य है प्रयागराज में जितने भी अवध खनन हो रहे हैं, उन पर पूरी तरीके से रोक लगाना और खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखना. पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगा पार जोन मैं अवैध मिट्टी की शिकायत मिलने के बाद ऑपरेशन मिट्टी के तहत आज सुबह कार्रवाई की गई. एडिशनल डीसीपी ने बताया की प्रयागराज में जहां-जहां इस तरह का अवैध खनन किया जाएगा, वहां वहां पर ऑपरेशन मिट्टी के तहत इस तरह की आगे भी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.