Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में भी अब फ्लड लाइट में नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं. इसकी शुरुआत रेल महकमे ने की है. रेलवे ने यहां अपने स्पोर्ट्स ग्राउंड में पहली बार फ्लड लाइट में स्कूली बच्चों के लिए नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है. नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के प्रयागराज मंडल की ओर से यहां डीएसए ग्राउंड पर अठारह साल से कम उम्र के बच्चों की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है. 11 मई तक चलने वाली इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है.


प्रयागराज के इस पहले नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने संयुक्त रूप से किया.इस टूर्नामेंट का आतिशबाजी के साथ रंगारंग आगाज किया गया. इस नाइट टूर्नामेंट का पहला मैच बिशप जॉनसन स्कूल और सेंट्रल स्कूल बीच खेला गया. पहले दिन का दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और बीएलएस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. शुभारम्भ मैच बिशप जॉनसन स्कूल और सेंट्रल स्कूल बीच ड्रा हो गया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच सेंट्रल स्कूल के आयुष रहे.


टू्र्नामेंट में आठ अकादमी ले रहे भाग
आर्मी पब्लिक स्कूल और बी एल एस पब्लिक स्कूल के बीच खेले गए दूसरे फुटबॉल मैच में बी एल एस पब्लिक स्कूल ने 3-2  से जीत दर्ज की. इस मैच में मैन ऑफ द मैच बी एल एस पब्लिक स्कूल के अर्णव रहे. बी एल एस पब्लिक स्कूल की ओर से अनुभव ने दो गोल किए. जबकि अंशुमान ने एक गोल किया.


वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल के ऋतिक ने दो गोल किए. इस टूर्नामेंट में बिशप जानशन स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कालेज, एआर कान्वेंट स्कूल,  बीएलएस पब्लिक स्कूल, आर्मी मेमोरियल स्कूल, केवीएस न्यू कैंट और डीएसए अकादमी भाग ले रहे है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: योगी आदित्यनाथ सरकार के 4 मंत्री लड़ रहे लोकसभा चुनाव, जानें किस सीट पर कौन है उम्मीदवार