UP Police Make New Plan To Arrest Atique Ahmed Sons: यूपी की योगी सरकार ने माफियाओं और बाहुबलियों के साम्राज्य पर चोट कर उन्हें जेल भेजने के बाद अब उनके परिवार वालों के ऐसे सदस्यों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो उनके गुनाहों की सल्तनत को आगे बढ़ाने की काम में लगे हुए थे. बाहुबली विजय मिश्र और मेरठ के हाजी याकूब कुरेशी के बेटों को जेल भेजने के बाद सरकारी अमला अब माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Atique Ahmed) के फरार बेटों की तलाश में जुट गया है. पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के दो बेटों के खिलाफ आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं और पुलिस दोनों की ज़ोर शोर से तलाश कर रही है. दोनों बेटों पर इनाम भी घोषित है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है.


अतीक अहमद के बेटों पर दर्ज हैं कई मामले
अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर के खिलाफ लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर उसे देवरिया जेल में अपने पिता के पास ले जाने और मार पीट करने का मुकदमा दर्ज है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने उमर पर दो लाख रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. पुलिस उसके पोस्टर भी जारी कर चुकी है. वह तीन साल से ज़्यादा वक़्त से फरार चल रहा है.


वहीं छोटे बेटे अली अहमद पर प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट करने, उसे धमकी देने और रंगदारी मांगने का मुकदमा शहर के करेली थाने में दर्ज है. सेशन कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक उसे राहत नहीं मिली है. पिछले करीब सात महीनों से वह फरार चल रहा है.


पुलिए, STF और CBI गिरफ्तार करने का कर रही है प्रयास
पुलिस -एसटीएफ और सीबीआई अतीक के बेटों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हालांकि लम्बा अरसा बीतने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी न हो पाने से पुलिस और दूसरी एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि यूपी एसटीएफ ने दस दिन पहले कोलकाता में उस जगह छापेमारी की थी, जहां अतीक के दोनों फरार बेटे चुपचाप रह रहे थे. दोनों वाटगंज इलाके की रिवर व्यू कालोनी के एक फ़्लैट में छिपे हुए थे. हालांकि दोनों को छापेमारी की भनक लग गई और उमर और अली दबिश पड़ने से कुछ देर पहले ही फरार हो गए थे.


कई राज्यों में जारी है तलाशी
हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि अतीक के बेटों की गिरफ्तारी को लेकर कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी जा रही है. उत्तर प्रदेश के साथ ही कई दूसरे राज्यों में भी इनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. अफसरों के मुताबिक़ जल्द गिरफ्तारी न होने पर दोनों बेटों पर इनाम की रकम बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही इनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी. प्रयागराज रेंज के आईजी डा० राकेश सिंह के मुताबिक़ अतीक के दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए कई एजेंसियों को लगाया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर इन्हे कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा.


पुलिस की नई तैयारियों से समझा जा सकता है कि सरकार अब माफियाओं पर शिकंजा कसने के बाद अब उनकी दूसरी जनरेशन पर भी सख्ती बरत रही है. इसके पीछे मंशा अपराधियों को जेल भेजने के साथ ही माफियाओं और बाहुबलियों के अवैध साम्राज्य को पूरी तरह से खत्म करने की भी है.


यह भी पढ़ें: 


UP News: मौलाना तौकीर रजा की विपक्ष को नसीहत- 'ममता बनर्जी को बनाएं पीएम का चेहरा, वरना...'


Unnao News: जिला अस्पताल में बुजुर्ग मरीज के साथ अभद्रता, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप