Prayagraj News Today: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, इस घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि विपक्षी दलों समेत कई लोग सरकार मौत के आंकड़ों के छिपाने का आरोप लगा रही है. 

अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने महाकुंभ में हुई मौत के आंकड़ों से छेड़छाड़ और उससे संबंधित अन्य आपराधिक कृत्यों के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की है.

पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने प्रयागराज इंस्पेक्टर कोतवाली को एक शिकायत पत्र भेजा है. इस शिकायत पत्र में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि बीते दिनों तीन स्थानों पर हुई भगदड़ की घटना के संबंध में आधिकारिक रूप से 30 व्यक्तियों की मृत्यु की बात कही जा रही है.

महाकुंभ हादसे में 67 मौत?अमिताभ ठाकुर ने शिकायत में आगे कहा, "इसके विपरीत अलग- अलग विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट से यह प्रमाणित होता दिखाई पड़ता है कि मृत्यु की संख्या कम से कम 67 है. इसके साथ ही तमाम मीडिया रिपोर्ट में मृत्यु की संख्या 100 तक होने की बात अनुमानित की जा रही है."

उन्होंने दावा किया कि भगदड़ हादसे में मृतक के परिवार जनों को अवैधानिक और आपत्तिजनक मृत्यु प्रमाणपत्र दिए जाने की बात सामने आई है. अमिताभ ठाकुर की शिकायत से पहले भी महाकुंभ भगदड़ में हुई मौत के आंकड़ों के लेकर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं, जिनमें शासन प्रशासन पर मौत के मामले छिपाने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

फर्जी एंट्री करने के लगाए आरोपोइस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रथमदृष्टया ये तथ्य मौत की संख्या, उनके विवरण और मृत्यु से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया के उल्लंघन होने के कारण फर्जी सरकारी अभिलेखों के सृजन और फर्जी एंट्री किए जाने के कार्य दिखते हैं, जो गंभीर और संवेदनशील आपराधिक कृत्य हैं.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्य किसके आदेश पर हो रहे है, यह विवेचना का बिंदु है. उन्होंने कहा कि हालांकि इसके संबंध में एफआईआर दर्ज किया जाना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद