Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंशा के मुताबिक प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) को बदलने की कवायद शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश की पांच सेंट्रल जेलों में से एक नैनी जेल की क्षमता से दोगुने कैदी बंद हैं. प्रयागराज में एक नया जिला जेल बनाया जा रहा है. जिला जेल की क्षमता 2088 कैदियों को रखने की है. करीब दो महीने बाद जिला जेल में विचाराधीन कैदियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. नैनी सेंट्रल जेल के अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने बताया कि सीएम योगी की मंशा के मुताबिक जेल को सुधार गृह के तौर पर विकसित किया जाएगा.


मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक नैनी सेंट्रल जेल से बदलाव की शुरुआत


रंग बहादुर पटेल के मुताबिक पेपर वर्क और प्रोजेक्ट रिपोर्ट आज से शुरू कर दिया गया है. जेल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा. कैदियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. बेहतर इंसान बनने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. जेल में कैदियों को योग, मेडिटेशन, संगीत, खेल और शिक्षा के जरिए भी सुधारा जाएगा. प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में दो हजार के बजाए साढ़े तीन हजार से ज्यादा बंदी रखे गए हैं. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में कारागार विभाग की समीक्षा बैठक कर जेलों को विकसित करने, हाइटेक किये जाने और सुधार गृह के तौर पर तैयार किए जाने के निर्देश दिए थे.


उत्तर प्रदेश की जेलों का संचालन 100 साल पुराने प्रिजन एक्ट के तहत


सीएम योगी ने अंग्रेजों के जमाने का करीब 100 साल पुराना प्रिजन एक्ट में बदलाव करने को भी कहा था. उत्तर प्रदेश की जेलों का संचालन 100 साल पुराने प्रिजन एक्ट के तहत होता था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुली जेल में अच्छे आचरण वाले कैदियों को रखने की वकालत की थी. अब अच्छे आचरण वाले कैदियों को मानवीय दृष्टि से सुधारने की कवायद शुरू हो गई है. 


Uttarakhand News: 'हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी', मुसलमानों के पलायन पर मौलाना तौकीर रजा की धामी सरकार को धमकी