Maha Kumbh 2025: माघी पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा कल्पवास, इन्हें मिलेगी बंधन से मुक्ति
Mahakumbh News: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाने वाले हैं. इसी के साथ पिछले एक महीने से चल रहा कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा.

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का पांचवा स्नान माघी पूर्णिमा से पहले कल बुधवार 12 फरवरी को है. इस मौके पर आस्था के मेले में देश विदेश से आए हुए दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाने की उम्मीद है. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ ही संगम की रेती पर पिछले एक महीने से चल रहा कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा.
महाकुंभ में कल्पवास कर रहे तकरीबन 10 लाख संत महात्मा और श्रद्धालु माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद धीरे-धीरे कर अपने-अपने आश्रमों और घरों को वापस लौटने लगेंगे. कुछ लोग पूर्णिमा के स्नान के बाद ही महाकुंभ क्षेत्र से विदा लेंगे, जबकि ज्यादातर लोग 14 फरवरी को त्रिजटा का स्नान करने के बाद लौटेंगे.
माघी पूर्णिमा के दिन दान पुण्य का है बहुत महत्व
संगम की धरती पर पिछले पचास सालों से कल्पवास कर रहे अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक नागेश्वर धाम पीठाधीश्वर स्वामी महेशाश्रम महाराज के मुताबिक माघ महीने की पूर्णिमा पर प्रयागराज के संगम पर स्नान करने वालों को अनंत गुना फल मिलता है. इस मौके पर यहां अदृश्य रूप से मौजूद देवगण श्रद्धालुओं पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं. उनके मुताबिक इस दिन दान पुण्य का बहुत महत्व होता है.
आज शाम से शुरू हो जाएगी माघी पूर्णिमा
स्वामी महेशाश्रम महाराज का कहना है कि संगम की रेती पर लगातार 12 सालों तक कल्पवास करने वालों को जीवन मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है और उसे कल्पवास की प्राप्ति होती है. माघी पूर्णिमा हालांकि आज शाम से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन श्रद्धालु उदया तिथि की वजह से कल यानी 12 फरवरी को ही स्नान करेंगे. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 3:24 से सुबह 5:27 बजे के बीच स्नान करने का विशेष महत्व है.
माघी पूर्णिमा को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद
बता दें कि माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अलर्ट पर हैं. इसको लेकर उन्होंने प्रशासन को एक्टिव रहने का निर्देश दिया है. क्योंकि माना जा रहा है कि इस दिन करीब दो करोड़ लोग स्नान करेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने प्रशासन को खास निर्देश दिए हैं. इसको लेकर प्रशासन भी एक्टिव नजर आ रही है और सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: गोंडा में धारदार चाकू से दुकानदार की हत्या, चिकन की गंदगी को लेकर वारदात को दिया अंजाम
Source: IOCL





















