UP News: नकली नोट छापने वाले प्रयागराज के मदरसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकी संगठन बताने वाली किताब बरामद होने के चौंकाने वाले खुलासे के बाद जांच एजेंसियों का शिकंजा एक बार फिर से कसने लगा है. उर्दू में लिखी विवादित किताब बरामद होने के बाद जांच एजेंसियां आज फिर से जामिया हबीबिया मदरसे में पहुंचीं. इंटेलिजेंस एजेंसियों और पुलिस ने मंगलवार को एक बार फिर मदरसे को खंगाला. एजेंसियों ने मदरसे के कर्मचारियों से फिर लंबी पूछताछ की. तमाम रजिस्टर और दूसरे डॉक्यूमेंटस खंगाले गए.
जांच एजेंसियों ने विवादित किताब बरामद होने और इसे बच्चों को पढ़ाए जाने के मामले में कर्मचारियों और टीचर्स के बयान दर्ज किए. इसके साथ ही मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के भी बयान दर्ज किए गए. मदरसे के बैंक अकाउंट से जुड़े दस्तावेज को भी खंगाला गया. मंगलवार की दोपहर को यह जानकारी सामने आई कि नकली नोट छापने वाले जामिया हबीबिया मदरसे में छापेमारी के दौरान विवादित किताब और कुछ आपत्तिजनक डॉक्यूमेंटस मिले थे.
प्रिंसिपल के कमरे से बरामदमदरसे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लिखी उर्दू में एक किताब भी मिली थी. इस किताब में आरएसएस को देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन बताया गया था. मदरसे में कार्यवाहक प्रिंसिपल के कमरे से यह किताब बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि मदरसे के कर्मचारियों ने कार्यवाहक प्रिंसिपल के कमरे में इस तरह की विवादित किताब रखे जाने की जानकारी से इनकार किया है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कार्यवाहक प्रिंसिपल के उस कमरे तक जाने की कतई इजाजत नहीं थी.
मदरसे के कर्मचारियों और शिक्षकों ने बच्चों को इस तरह की कोई किताब पढ़ाए जाने की बात से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि बच्चों को सिर्फ दीनी तालीम दी जाती है. किसी के खिलाफ कोई भड़काऊ बातें नहीं बताई या पढ़ाई जाती हैं. मंगलवार को इंटेलिजेंस के साथ ही प्रयागराज पुलिस की टीम भी मदरसे में पहुंची थी. उम्मीद जताई जा रही है कि लगातार हो रहे चौंकाने वाले खुलासों के बाद एनआईए और एटीएस की टीम भी जांच के लिए इस मदरसे में पहुंच सकती है.