Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में थर्ड जेंडर यानी किन्नर समाज के लोग मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी सिविल लाइंस इलाके में जागरूकता रैली निकाली गई. किन्नर अखाड़े से जुड़े संतों की इस रैली में लोगों को लोकतंत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया गया और साथ ही मतदान के दिन वोट जरूर डालने की शपथ भी दिलाई गई. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां की अगुवाई में निकाली गई इस जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में थर्ड जेंडर के लोग शामिल हुए. 


संगम नगरी प्रयागराज में किन्नर अखाड़े से जुड़े संत और सदस्य तमाम सामाजिक मुद्दों पर लगातार इसी तरह से जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं. उनके अभियान का खासा असर भी देखने को मिलता है. प्रयागराज में तमाम दूसरी संस्थाएं भी मतदान को लेकर यहां के वोटरों को जागरूक करने में लगी हुई है.


किन्नर समाज के लोगों ने निकाली रैली
रैली में शामिल किन्नर समाज के लोग हाथों में मतदान के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन लिखी हुई तख्तियां व बैनर लिए हुए थे. यह रैली सिविल लाइंस इलाके में पत्थर गिरजाघर से शुरू होकर सुभाष चौक तक गई. रैली में शामिल किन्नर समाज के लोग रास्ते भर नारेबाजी करते हुए मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करते हुए नजर आए. लोगों को यह बताया गया कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ उनका अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. लोकतंत्र में एक-एक वोट का खासा महत्व होता है.


'चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ'
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य स्वामी कौशल्यानंद गिरि के मुताबिक चुनाव लोकतंत्र का महायज्ञ होता है और इसमें सभी की एक-एक आहुति बेहद जरूरी होती है. प्रयागराज के शहरी इलाके में वैसे भी बेहद कम मतदान होता है. ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि किन्नर समाज के लोगों की यह मुहिम इस बार के चुनाव में जरूर रंग लाएगी और प्रयागराज के लोग भी वोट डालने के मामले में इस बार फर्स्ट डिवीजन जरूर पास होंगे. 


ये भी पढ़ें: ठाकुर समाज की नाराजगी पर पहली बार बोले अमित शाह, कहा- 'तीन बार माफी मांगी है और...'