प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए जाने के बावजूद जिले के पुलिस वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्पेंड किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

दारोगा को सस्पेंड किया गया वायरल वीडियो में दारोगा जी पैसे गिनते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. दारोगा दहेज के मामले में खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपियों को बचाने के नाम पर पैसे लेने की बात भी खुद अपने मुंह से बोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचने पर जिले के एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है.

खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप वायरल वीडियो खीरी थाने के दरोगा कमला प्रसाद का है. इस इलाके में 7 अगस्त को पूजा विश्वकर्मा नाम की विवाहिता ने खुदकुशी कर ली थी. पूजा के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. केस का विवेचक सब इंस्पेक्टर कमला प्रसाद को बनाया गया था.

दलाल के जरिए लिए पैसे आरोप है कि विवेचक इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. इस बीच पूजा के परिवार वालों को एक वीडियो मिला, जिसमें विवेचक कमला प्रसाद इस केस में आरोपियों को बचाने के लिए एक दलाल के जरिए पैसे ले रहे थे. उन्होंने दो बार में 44 हजार रुपये लिए थे. पीड़ित परिवार ने इस मामले में वीडियो के साथ अफसरों से शिकायत की. दारोगा की करतूत सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक इस मामले में जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

सीएम योगी ने पूछा कोरोना वैक्सीन आ जाए तो क्या होगा, जानें- स्वास्थ्य मंत्री ने क्या जवाब दिया

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलीगढ़ में ज्वेलरी शोरूम लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार