Gorakhpur News: यूपी के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन नहाने के दौरान हुई भगदड़ में गोरखपुर के रहने वाले चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद मातम पसर गया है. गुरुवार की सुबह गांव में मृतकों के पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया. गोरखपुर के उनवल के दो, कैम्पियरगंज और झंगहा के एक-एक श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत हुई है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के उनवल नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के रहने वाले 58 वर्षीय पन्ने निषाद, उनकी पड़ोसी 61 वर्षीय नगीना देवी, कैम्पियरगंज के रामनगर केवटलिया के नेतवर पाण्डेय के रहने वाले 60 वर्षीय वशिष्ठ मुनि पाण्डेय और झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम बकसुडी के रहने वाले 59 वर्षीय प्रभुनाथ गुप्ता की हादसे में मौत हो गई. सभी लोग परिजनों और गांव के लोगों के साथ 27 जनवरी को निजी साधन से प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए निकले थे. वहां भीड़ का दबाव अधिक होने की वजह से हादसा हो गया. भगदड़ में उनका साथ छूट गया.
पार्थिव शरीर को देखकर मचा कोहरामगोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के उनवल में जब पन्ने निषाद और नगीना देवी का पार्थिव शरीर पहुंचा, तो वहां कोहराम मच गया. गांव और परिजनों के साथ 5 से 7 की संख्या में लोग प्रयागराज के लिए निकले थे. उनवल के रहने वाले पन्ने निषाद पत्नी कुसुम के साथ प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर नहाने के लिए गए थे. कुसुम ने बताया कि उनके पति पन्ने हादसे के दौरान भगदड़ में गिर गए.
उनका हाथ छूट गया. भगदड़ के बाद वे जमीन पर अचेत हाल में मिले. उनके साथ गए लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पन्ने निषाद की बेटी सुधा का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पन्ने निषाद का भरा-पूरा परिवार है. उनकी चार लड़कियां और दो लड़के हैं. फूलमती, शिखा, पूजा और सुधा, शैलेश और कमलेश हैं. छोटे लड़के कमलेश को छोड़कर सभी की शादी हो चुकी है.
भगदड़ मचने से हादसे का शिकार हुई नगीना देवीगोरखपुर के उनवल की रहने वाली श्रीमती नगीना की भी प्रयागराज हादसे में मौत हो गई. वे पन्ने लाल की पड़ोसी थी. एक ही जत्थे में 5 से 7 लोग प्रयागराज स्नान के लिए गए थे. वहां भगदड़ का शिकार होकर उनकी मौत हो गई. दोनों मृतकों के साथ गए गांव के गजराज ने बताया कि स्नान करके वे लोग लौट रहे थे. इसके बाद साधु-संत मठ से निकले. इसके बाद भीड़ काफी हो गई और भगदड़ हो गई. इस हादसे में शिकार होकर दोनों लोगों की मौत हो गई.
मृतका नगीना देवी के बेटे सिकंदर निषाद ने बताया कि उनकी मां गांव के लोगों के साथ प्रयागराज में स्नान के लिए गई थी. मृतक नगीना देवी भगदड़ की शिकार हो गईं. हादसे के बाद उन लोगों को उनके मौत की जानकारी हुई. हादसे के बाद गांव के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए. वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया है.
परिजन पन्ने निषाद और नगीना देवी का अंतिम संस्कार उनवल के कटरा बाबा स्थान आमी नदी के तट पर करने की तैयारी कर रहे हैं. नगीना देवी पत्नी स्व. मोती लाल के चार बेटे संतोष, धर्मेंन्द्र, सिकंदर और जितेंद्र का भरा-पूरा परिवार है. हालांकि अभी तक इस मामले में हादसे में घायल हुए लोगों की सूची जारी नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में तोड़ दिए जाएंगे हजारों घर, इन अपार्टमेंट्स को दी गई नोटिस, 14 दिन बाद चलेगा बुलडोजर?