Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. योगी आदित्यनाथ विशेष विमान से दोपहर के 12:25 हैलीपैड आएंगे. सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. सीएम का प्रयागराज दौरा साल 2025 में लगने वाले कुंभ और जनवरी में लगने वाले माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस बार लगने वाले माघ मेले को कुंभ रिहर्सल के तौर भी देखा जा रहा है.  


सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ कुंभ और माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे. जानकारी के अनुसार वे आज दोपहर के 12:25 बजे हैलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हैलीपैड आएंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी संगम क्षेत्र में किला घाट व अक्षयवट के पास हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही संगम पर मोक्षदायिनी गंगा का पूजन भी करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 2:08 पर नागवासुकी मंदिर के पास रिवर फ्रंट और निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण करेंगे


महाकुंभ की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:25 पर मेला कार्यालय में महाकुंभ की तैयारीयों की समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 3:50 पर मेला क्षेत्र से निकलकर सूबेदारगंज आर ओ बी और एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. शाम 4:25 पर वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे. प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेला शुरू होगा. जबकि साल भर बाद यहां महाकुंभ का आयोजन होना है.


40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
इस बार के महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज को कुछ बड़ी योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं. सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहेंगे. कुंभ मेले को देखते हुए सीएम योगी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'बीजेपी को खुली पिच नहीं देनी चाहिए,' मुरादाबाद में कांग्रेस नेता इमरान मसूद का बड़ा दावा, जानें क्यों कहा ऐसा