Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के रहस्य से बुधवार को भी पर्दा नहीं उठ सका. प्रयागराज (Prayagraj) की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में मामले की सुनवाई हुई. सीजेएम कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस द्वारा सील बंद लिफाफे में पेश की गई रिपोर्ट वापस लौटा दी है. कोर्ट ने पुलिस से दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा है कि पुलिस साफ़ तौर पर बताए कि आखिर बच्चे कहां है?
17 मार्च को सीजेएम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई होगी. अतीक के नाबालिग बेटों एहजम और अबान को लेकर प्रयागराज पुलिस ने दो दिन पहले ही कोर्ट में सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी. पुलिस की तरफ से कहा गया था कि नाबालिग बेटों के पिता अतीक अहमद माफिया हैं. मां शाइस्ता परवीन फरार हैं. ऐसे में परिवार की दुश्मनी से इनकार नहीं किया जा सकता. जानकारी सार्वजनिक करने से बच्चों को खतरा हो सकता है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता ने पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोपदरअसल, उमेश पाल शूटआउट केस के बाद पुलिस ने एहजम और अबान को हिरासत में ले लिया था. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा था कि दोनों बेटे 2 मार्च को अपने घर के पास लावारिस हालत में मिले थे. नाबालिग होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया. शाइस्ता की अर्जी में कहा गया है कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है और उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं है. शाइस्ता परवीन ने अर्जी दाखिल कर अपने नाबालिग बेटों का पता बताने की मांग की है. अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव पर भड़कीं मायावती, BSP को BJP की 'B' टीम बताने पर किया पलटवार