Prayagraj News: बॉलीवुड सलमान खान को धमकाने वाले अपराधी शेरा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. जीशान जाकिर नाम के युवक ने प्रयागराज के करेली थाने में शेरा के खिलाफ केस कराया है. आईपीसी की धारा 307, 323, 504, 506 और 387 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 


पुलिस ने बताया कि जानलेवा हमला होने, हत्या की धमकी मिलने और मारपीट की घटना के बाद जीशान जाकिर ने एफआईआर कराई है. प्रयागराज के अतरसुइया इलाके की रानी मंडी के रहने वाले शेरा ने 2 साल पहले भी मोबाइल पर जीशान जाकिर को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने माफिया अतीक अहमद का नाम बताकर बम मारकर हत्या की धमकी दी थी.  


खुद को बताता है अंडरवर्ल्ड डॉन का गुर्गा


उसने यह भी कहा था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का खास गुर्गा है. अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम पर उसने रंगदारी भी मांगी थी. पीड़ित जीशान जाकिर के पास धमकी का आडियो भी था. जीशान जाकिर ने उस वक्त डर की वजह से पुलिस में शिकायत नहीं की थी. 10 नवंबर 2023 को भी घर से मस्जिद जा रहे जाकिर को शेरा ने तीन अन्य साथियों के साथ रोक कर धमकाया था. जिसके बाद पीड़ित जाकिर ने इस बार हिम्मत जुटाकर पुलिस में केस दर्ज कराया है.  


शेरा चल रहा है फरार


पीड़ित जीशान जाकिर का कहना है कि पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में जिस तरह माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है, इससे उसका डर खत्म हुआ है और उसने मुकदमा दर्ज करने की हिम्मत जुटाई है. पुलिस शेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. हाल में ही पुलिस ने शेरा के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की थी. इसके बाद से शेरा फरार चल रहा है. 


पुलिस मुठभेड़ में हो चुका है घायल


आरोपी शेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल भी हो चुका है. पुलिस एनकाउंटर में उसे पैर में गोली लगी थी. आरोपी शेरू उर्फ शेरा साल 2018 में फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियों में आया था. शेरा ने सलमान खान को उनके पर्सनल मोबाइल पर फोन कर खुद के अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने के नाम पर धमकी दी थी. शेरा ने सलमान खान से पहले खुद को फिल्मों में काम दिलाए जाने की मांग की थी.  


सलमान खान को दी थी धमकी


सलमान के इनकार के बाद शेरा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज से शेरा की गिरफ्तारी की थी. उस वक्त शेरा मुंबई के ही बांद्रा इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. सलमान मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल से छूटने पर वह प्रयागराज में ही रहने लगा. प्रयागराज पुलिस केस दर्ज होने के बाद से शेरा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें- 


Dehradun Loot: देहरादून रिलांयस शोरूम डकैती का बिहार से जुड़ा कनेक्शन, दो आरोपियों पर 2-2 लाख का इनाम घोषित