Atique Ahmed News: माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर योगीराज में कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस बाहुबली अतीक अहमद की दो बेशकीमती प्रॉपर्टीज को जल्द ही कुर्क करने जा रही है. यह दोनों संपत्तियां राजधानी लखनऊ (Lucknow) में है. कुर्क होने वाली यह दोनों संपत्तियां तकरीबन 30 से 35 करोड़ रुपये की है. प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस 2 से 3 दिनों के अंदर लखनऊ की यह दोनों संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी में है. यह दोनों संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क की जाएगी. अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज और पूरामुफ्ती थानों में गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
इन दो संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी
अतीक अहमद की जिन दो संपत्तियों को लखनऊ में कुर्क किया जाना है, उनमें एक गोमती नगर के विभूति खंड इलाके में है. 400 वर्ग मीटर जमीन पर यहां आलीशान मकान बना हुआ है. इसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा लखनऊ के ही भैंसोरा इलाके में 21 बिस्वा जमीन का प्लॉट है. इस खाली जमीन की अनुमानित कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपए है. प्रयागराज पुलिस ने इन दोनों संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिले के डीएम से मंजूरी ले ली है. डीएम संजय कुमार खत्री ने से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस 2 से 3 दिनों के अंदर लखनऊ पहुंचेगी और राजधानी पुलिस की मदद से इन दोनों संपत्तियों को कुर्क कर लेगी.
प्रयागराज एसएसपी ने ये जानकारी दी
प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की अवैध और बेनामी संपत्तियों की लगातार छानबीन की जा रही है. जैसे-जैसे संपत्तियों के बारे में जानकारी हो रही है उन्हें या तो कुर्क किया जा रहा है या फिर उन पर बुलडोजर चल रहा है. उन्होंने कहा कि माफियाओं और दूसरे अपराधियों पर शिकंजा कसने की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. दूसरी तरफ सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि सूबे में संगठित अपराधों की कमर तोड़ दी गई है. माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है. प्रदेश में ऐसी कार्रवाइयों से कानून का राज कायम हो रहा है. सरकार बिना किसी भेदभाव के अपराध को अंकुश कर रही हैं.
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद रजिस्टर्ड माफिया और आईएस 227 गैंग का सरगना भी है. अतीक अहमद के खिलाफ 97 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. माफिया घोषित हो चुके अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है. अतीक अहमद के खिलाफ विभिन्न कोर्ट में 53 मुकदमे विचाराधीन है, जबकि बाकी मामलों में वह बरी हो चुका है. ऑपरेशन माफिया के तहत अतीक अहमद गैंग के 144 सदस्यों और गुर्गों के खिलाफ अब तक कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 44 मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि अतीक अहमद से जुड़े 14 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.
अब तक ये कार्रवाई की गई
इसके साथ ही अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज 11 मामलों में जमानत निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के 68 शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित किए गए हैं. अतीक अहमद के 14 गुर्गों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 19 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसके अलावा अतीक अहमद का एक गैंग भी रजिस्टर्ड है. अतीक अहमद के 18 सहयोगियों और गुर्गों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की पुलिस ने कार्रवाई की है, जबकि अतीक अहमद से जुड़े दो व्यक्तियों को जिला बदर करने की पुलिस ने कार्रवाई की है.
बाहुबली अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14(1) में अब तक 2 अरब 7 करोड़ 94 लाख 6 हजार 350 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. जबकि अन्य नियमों के तहत ध्वस्तीकरण, जब्ती करण और अवैध कब्जे से मुक्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 7 अरब 51 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपए है. दोनों कार्रवाई को मिलाकर 9 अरब 59 करोड़ 63 लाख 2 हजार 350 रुपए की चोट अतीक अहमद को पहुंचाई गई है. पुलिस का दावा है कि ठेका, टेंडर, अवैध व्यवसाय बंद होने से बाहुबली अतीक अहमद को हर साल 12 अरब का नुकसान हो रहा है.
UP: भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा बना, गिर गई कार