प्रयागराज: पंचायत चुनावों में बीजेपी को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सत्ताधारी पार्टी अब जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों की कुर्सियों पर कब्जा जमाकर हार के गम को कुछ कम करना चाहती है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने अब निर्दलीयों के साथ ही दूसरी पार्टियों के जिला पंचायत और बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में शामिल कराकर मजबूत दावेदारी पेश करने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में भी 15 जिला पंचायत सदस्यों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेकर उसकी ताकत को दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है.
बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही हैविपक्षी पार्टियां इसे लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. निर्वाचित सदस्यों पर सत्ता का दबाव डालकर और उन्हें डरा-धमकाकर बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है. इसके साथ ही आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि कुछ लोगों के नाम फर्जी तरीके से बीजेपी के लिस्ट में डाल दिए जा रहे हैं. ऐसे लोगों का भी नाम शामिल कर दिया जा रहा है जो कभी बीजीपी नेताओं से मिले ही नहीं हैं.
बीजेपी विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देगीडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि पंचायत चुनावों में विपक्षी पार्टियों ने भ्रम फैलाकर जो दावा किया था, अब उसकी पोल खुलनी शुरू हो गई है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के ज्यादातर पदों पर काबिज होकर बीजेपी इन विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देगी.
ये भी पढ़ें