Praveen Nishad Income: बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार संतकबीरनगर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे सांसद प्रवीण निषाद ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के साथ ही उन्‍होंने अपना शपथ पत्र भी दिया है. इसमें उनके और परिवार के साथ चल-अचल संपत्तियों का ब्‍योरा दिया गया है. प्रवीण निषाद की कुल चल संपत्ति 51 लाख 36 हजार 684 रुपये और उनकी अचल संपत्ति के नाम पर 2 करोड़ 21 लाख 18 हजार रुपये कीमत का मकान है. प्रवीण निषाद के ऊपर 22 लाख 76 हजार 533 रुपये का कर्ज है. जबकि उनकी पत्‍नी रीतिका साहनी की कुल चल संपत्ति 29 लाख 51 हजार 102 रुपये है और वहीं उनके ऊपर 4 लाख 50 हजार रुपये का कर्ज है.


संतकबीरनगर से बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रहे सांसद प्रवीण निषाद ने शपथ पत्र में अपनी सारी विस्तृत जानकारी दी है. 35 वर्षीय प्रवीण कुमार निषाद गोरखपुर के कैंपियरगंज के भौराबारी के मोहम्मदपुर ऊर्फ जंगल बब्बन गांव के रहने वाले हैं. उनकी शैक्षिक योग्‍यता मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक हैं. परिवार में उनकी पत्नी रीतिका साहनी के अलावा पुत्र युवराज और पुत्री परी हैं. उनके पिता डा. संजय निषाद निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी कैबिने‍ट में मत्‍स्‍य मंत्री हैं.


प्रवीण निषाद तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं. प्रवीण के खिलाफ एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. प्रवीण निषाद ने आयकर में प्रदर्शित अपनी कुल आय का ब्यौरा दिया है, उसमें साल 2022-23 में उनकी आय 66 लाख 75 हजार 370 रुपये प्रदर्शित की गई है. जबकि साल 2021-22 में उनकी कुल आय 9 लाख 98 हजार 750 रुपये, 2020-21 में उनकी कुल आय 4 लाख 98 हजार 800 रुपये, 2019-20 में उनकी कुल आय 4 लाख 90 हजार 750 और 2019-20 में उनकी कुल आय 2 लाख 33 हजार 86 रुपये थी.


उनकी पत्नी रीतिका साहनी की साल 2022-23 में कुल आय 5 लाख 46 हजार 820 रुपये प्रदर्शित की गई है. प्रवीण निषाद के पास 75 हजार रुपये नकदी है. उनकी पत्नी के पास 48 हजार रुपये नकदी है. प्रवीण निषाद के स्टेट बैंक पादरी बाजार शाखा में 2 लाख 12 हजार 571 रुपये,  एक्सिस बैंक बेतियाहाता में 20 हजार रुपये, एसबीआई लोकसभा नई दिल्ली में 11 लाख 7 हजार 629 रुपये, बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोलघर की शाखा में 73 हजार 59 रुपये जमा हैं.


यूनियन बैंक तारामंडल की शाखा में 9 हजार 314 जमा है. सांसद प्रवीण निषाद की पत्‍नी रीतिका साहनी के पास 48 हजार रुपये नकदी है. उनके यूनियन बैंक खाते में 1 लाख 2 हजार 900 रुपये, 5 हजार रुपये की एफडी, इंडियन बैंक में 3 हजार रुपये, इलाहाबाद  बैंक में 3 लाख 83 हजार 85 रुपये, एसबीआई के खाते में 20 हजार 330 रुपये, 5 लाख की एफडी, पोस्‍ट ऑफिस में 2 हजार 156 रुपये और 2 लाख 57 हजार रुपये की एफडी है. इनके पास एक लाख 7 हजार 631 रुपये मूल्‍य के शेयर हैं. 


दो करोड़ की कीमत का है मकान


प्रवीण निषाद के पास अचल संपत्ति में एक मकान है. जो संतकबीरनगर में उन्‍होंने 30 जुलाई 2022 को 4,254 स्‍क्‍वायर फीट में जमीन खरीद. इस पर उन्‍होंने पांच कमरे का एक मंजिला मकान बनवाया है. जो 2 हजार वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित है. उन्‍होंने इस जमीन को 36 लाख रुपये में क्रय किया था. वर्तमान में इसकी कीमत दो करोड़ 21 लाख 18 हजार रुपये है. इनके क्रेडिट कार्ड में 1 लाख 38 हजार 666 रुपये का बकाया है. इंडीवर कार पर लोन 21 लाख 37 हजार 867 रुपये है. वहीं उनकी पत्‍नी रीतिका साहनी पर 4 लाख 50 हजार रुपये का ऋण है.


पत्नी के पास है 6 लाख रुपये की कीमत का सोना


प्रवीण निषाद की कुल देनदारी 22 लाख 76 हजार रुपये है. तो वहीं उनकी पत्‍नी की कुल देनदारी 4.50 लाख रुपये है. प्रवीण निषाद के पास एक टाटा सफारी, एक फार्रच्‍यूनर, एक फोर्ड एंडेवर कार है. वहीं उनकी पत्‍नी रीतिका साहनी के पास एक टाटा सफारी कार है. प्रवीण निषाद के पास सोने की दो अंगूठी जिसकी कीमत 50 हजार रुपये और उनकी पत्‍नी के पास 100 ग्राम सोना जिसकी कीमत 6 लाख रुपये और 300 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है.


योगी के मंत्री ने दिया 500 पार का नारा, इजरायल-हमास के युद्ध का भी किया जिक्र