Pratapgarh Road Accident News: प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर रफ्तार का कहर दिखा है. प्रयागराज से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं भरी TUV फोरलेन से अनियंत्रित होकर दीवार तोड़ घर मे घुसी. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि, सभी घायल बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. बताया गया कि सभी श्रद्धालु संगम स्नान के बाद रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रहे थे. यह घटना कोतवाली देहात के राजगढ़ गांव की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ से गुजरने वाले प्रयागराज अयोध्या फोर लेन हाइवे पर स्थित कोतवाली देहात के राजगढ़ गांव में उस चीख पुकार मच गई, जब बिहार और झारखंड के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी TUV गाड़ी (JH 02 AT3501) जिसमें सात लोग सवार थे और संगम में डुबकी लगाने के बाद रामलला के दर्शन को जा रहे थे. राजगढ़ गांव में अचानक TUV फोर लेन से अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे एक पक्के मकान में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि दीवाल टूट गई और TUV के परखच्चे उड़ गए. जिसके चलते लोग गाड़ी से नीचे जा गिरे और ऊपर ईंटे भी गिर गई.
हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौतइस हादसे ड्राइवर अभिषेक ओझा, बिहार प्रान्त के चैनपुर मढ़ौरा निवासी 25 वर्षीय राजू सिंह, छपरा निवासी 24 वर्षीय अभिषेक सिंह व झारखंड प्रान्त रायगढ़ जिले के 26 वर्षीय अभिषेक ओझा की मौत हो गई. वहीं छपरा के रोहित सिंह, भागलपुर रूपेश शर्मा व झारखंड के रायगढ़ का 35 वर्षीय आकाश गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जारी है. इस बाबत सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना के बाद इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँच गई. कार सवार सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, सभी के परिवार वालो को हादसे सूचना भेजी गई है. साथ ही इस मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: अपर्णा यादव का दिखा अनोखा रूप, महाकुंभ में भगवान शिव को समर्पित भजन गाया