UP News: प्रतापगढ़ में हुई अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. 12 दिसंबर को लड़की की विदाई वाले दिन बारात पुलिस की सुरक्षा में पहुंची. शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद पुलिस दुल्हन और दूल्हे के साथ वापस लौट गई. मामला नगर कोतवाली के जोगापुर का है. रामचंद्र विश्वकर्मा के बेटे शशांक की बारात 11 दिसंबर को जानेवाली थी. सिरफिरे आशिक पंकज विश्वकर्मा को प्रेमिका की शादी की खबर लग गई. उसने प्रेमिका की शादी रुकवाने की तरकीब निकाली.


सनकी प्रेमी पहुंच गया दूल्हे के घर


8 नवंबर को दूल्हे के घर पर पंकज विश्वकर्मा साथियों संग पहुंचा. उसने रामचंद्र विश्वकर्मा को असलहा सटाकर बारात ले जाने पर दूल्हे को गोली मारने की धमकी दी. सरेआम धमकी से दूल्हा पक्ष के लोग सहम गए. परिजनों ने सभासद के साथ मिलकर एसपी सतपाल अंतिल को घटना से अवगत कराया.


हस्तक्षेप की मांग पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए जाल फैला दिया. बारात जाने से पहले दूल्हे के दरवाजे पर एक पत्र मिला. पत्र में बारात ले जाने पर एक बार फिर दूल्हे को मौत के घाट उतारने की धमकी दी गई थी.


प्रेमिका की शादी का किया विरोध


पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी पंकज विश्वकर्मा, रवी कुमार और मनजीत को प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के सैया बांध से दबोच लिया. आरोपियों के पास से असलहे, कारतूस और बाइक भी बाइक बरामद हुए. दूल्हे के घर की सुरक्षा में एसपी ने पुलिस बल तैनात कर दिया था. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सुरक्षा में मंगलवार को दोपहर बारात पहुंची.


दिन में दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे लिए. शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद पुलिस सुरक्षा में दूल्हा-दुल्हन और बाराती वापस जोगापुर लौट गए. पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचा दूल्हा गांव में कौतूहल का विषय बन गया. लोग बड़ी संख्या में अनोखी बारात देखने पहुंच गए. मंडप में दर्जन भर पुलिसकर्मी असलहा के साथ मुस्तैद रहे. सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी निभाई. 


Kushinagar News: कुशीनगर में कपड़े धोने को लेकर दो भाईयों में विवाद, छोटे भाई ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी