UP News: प्रतापगढ़ में क्रिकेट खेलने को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर गुस्से भीड़ ने हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, वाकी कई घरों के खिड़की और दरवाजे भी टूटे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 41 से ज्यादा नामजद किए हैं. मामला जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि रानीगंज थाना इलाके के रामनगर जोगियान निवासी शाहरुख खान और मो. मुस्तफा के घर के बच्चों के बीच एक माह पहले क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट हो गई थी. जिसमें शाहरुख के घर के बच्चों को पीटा गया था परिणामस्वरूप बदले में तीन दिन पहले दूसरे पक्ष के बच्चे पीट दिए गए. जिसके चलते आक्रोश बढ़ गया और बदले की भावना के चलते दोनों पक्ष के लोग शनिवार की शाम आमने-सामने हो गए.

घरों से चलने लगे ईंट-पत्थर

विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्ष के 50-60 लोग घरों की छत से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे और आमने सामने के हमले में रॉड व सब्बल से हमला शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुँची पुलिस पर भी लोग पथराव करने लगे. इस बात सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद चार थाने की फोर्स, पीएसी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति संभाली और घेराबंदी कर दोनों पक्ष से 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ बलवा, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया.

एक ही समुदाय के हैं दोनों पक्ष

सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं और क्रिकेट को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनोँ पक्षों में पथराव हुआ और पुलिस पर भी हमला किया गया. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.फरार लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अभी इलाके में शांति बनी हुई है.

(प्रतापगढ़ से मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट )