सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में आज मिशन शक्ति योजना के नायिका इवेंट के जरिये 12 वीं की छात्रा प्रज्ञा त्रिपाठी को जिलाधिकारी बनाया गया. डीएम रवीश गुप्ता के साथ प्रज्ञा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रज्ञा को जिलाधिकारी के पद और कार्य करने के तरीकों से अवगत कराया. आगे चलकर प्रज्ञा भी आईएएस बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं.

प्रज्ञा ने सुनी लोगों की समस्याएं

बताते चलें कि, प्रज्ञा त्रिपाठी नगर के केश कुमारी राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कालेज में 12वीं की छात्रा है. आज मिशन शक्ति योजना के नायिका इवेंट के जरिये उन्होंने जिलाधिकारी के साथ रहकर डीएम के पद और कार्य करने के तरीकों की जानकारी ली. जनसुनवाई के दौरान जो भी फरियादी शिकायतें लेकर वहां पहुंचे थे, उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के दिशा निर्देश भी दिए. वहीं जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने और कार्य करने के बाद प्रज्ञा बेहद खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि आगे बनकर वे भी आईएएस बनकर लोगों की मदद करना चाहती हैं. प्रज्ञा ने संदेश दिया कि, महिलाओं और लड़कियों को अपने अंदर का डर निकालना बेहद जरुरी है. वहीं, लड़कियों और उनके परिवार वालों से भी प्रज्ञा ने आग्रह किया कि उनके अंदर डर न डालें बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका दें ताकि वे आगे बढ़े और समाज की ऊंचाइयों को छू सकें.

बेटियों में जगेगी ललक

वहीं, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि मिशन शक्ति योजना में नायिका इवेंट के जरिये प्रज्ञा को जिलाधिकारी के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा को जनसुनवाई का प्रभार इसलिये दिया गया क्योंकि जनसुनवाई में हर तरीके के लोग आते हैं और कैसे उसका समाधान किया जाय इसके बारे में बताया गया. उन्होंने ने कहा कि इस तरीके के कार्य से बेटियों में भी ललक जगेगी और वे भी प्रतियोगी परीक्षाओं ने तैयारी कर उसमें सफलता हासिल कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें.

वाराणसी: शिखर धवन के पक्षियों को दाना खिलाने पर विवाद, प्रशासन ने किया नाविक का चालान