UP News: बीते काफी दिनों से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh) के पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज होने की खबरें जोरों पर है. वहीं दूसरी ओर शिवपाल यादव के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकले हैं. अब इस मामले पर उन्होंने एक बार फिर उन्होंने अपना बयान दिया है. उन्होंने ये बयान फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए दिया है. 

क्या है चर्चाभतीजे अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल यादव की नाराजगी किसी से खुलकर सामने आ चुकी है. वहीं सीएम योगी से मुलाकात, पीएम मोदी का बखान और उसके बाद कई बार बीजेपी का गुणगान के कारण माना जा रहा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने इस मसले पर जवाब दिया है. 

UP: देवबंद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहा था बांग्लादेशी, एटीएस ने किया गिरफ्तार

क्या बोले शिवपाल यादवफर्रुखाबाद में मीडिया से रूबरू होते हुए सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम नई पार्टी के गठन का फैसला शीघ्र ही लेंगे. ऐसे में इससे उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया. हालांकि अभी उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वे अपनी पार्टी प्रसपा को ही एक बार फिर से एक्टिव करेंगे या कोई नई पार्टी का गठन करेंगे. 

अखिलेश यादव पर क्या बोलेवहीं उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझको बीजेपी में भेजने का बयान अखिलेश यादव का हो सकता है नेजा जी का नहीं. बता दें कि शिवपाल और अखिलेश के बीच दरार तब बढ़ गई थी, जब उन्होंने अपने चाचा को 26 मार्च को हुई सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में आमंत्रित नहीं किया था. शिवपाल ने सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर विधानसभा चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें-

BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती