Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इकौना थाना क्षेत्र के जयचन्दपुर कटघरा गांव में मारपीट के बाद हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मारपीट और गोलीबारी के कारण पांच लोग घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दरअसल, पूरा मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जयचन्दपुर कटघरा गांव से शिव कुमार शुक्ल ग्राम प्रधान रह चुके हैं. जिन्हें पंचायत चुनाव में उनके करीबी रिश्तेदार अरविंद तिवारी ने हरा दिया था. जिसके बाद वह जयचन्दपुर कटघरा गांव के प्रधान बने. फिलहाल मामले में इसी चुनावी रंजिश के कारण दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी देखने को मिली. 

इलाज के दौरान हुई मौत

गोली लगने के कारण ग्राम प्रधान अरविंद तिवारी के भाई संजय तिवारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं मारपीट के दौरान घायल हुए बचे हुए चार लोगों का इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

पुलिस हिरासत में पांच लोगों 

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने शुक्रवार को बताया 'जयचन्दपुर कटघरा गांव में गुरुवार की शाम करीब पौने छः बजे दो गुटों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई और फिर एक गुट ने गोलीबारी की. इस घटना में संजय तिवारी, सुखदेव तिवारी, विमला देवी, राजन और अभिषेक तिवारी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान संजय तिवारी की मृत्यु हो गई.’’ वहीं एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

यह भी पढ़ेंः 

UP Politics: 'सैफई नहीं पहुंचा दिया तो असली मां-बाप की औलाद नहीं' ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर बड़ा बयान