एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। बाहुबली एक्टर प्रभास 15 अगस्त पर साहो के ज़रिए सिनेमाघरों में लौटेंगे। यह फ़िल्म कई कारणों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। इनमें से एक इसका धुआंधार एक्शन है, जिसकी झलक दर्शक ट्रेलर में देख चुके हैं। साहो में हाई ओक्टेन एक्शन दृश्यों के फ़िल्मांकन के लिए ना सिर्फ़ पानी की तरह पैसा बहाया गया है, बल्कि ख़ुद प्रभास को भी काफ़ी मेहनत करनी पड़ी है। अब एक ऐसी जानकारी सामने आयी है, जिसके बारे में जानकर बॉलीवुड के एक्शन किंग रोहित शेट्टी भी दंग रह जाएंगे।

8 मिनट के एक एक्शन सीन में खर्च हुए 70 करोड़

साहो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़, इस फ़िल्म के एक अहम एक्शन दृश्य को फ़िल्माने के लिए 120 कारों का इस्तेमाल किया गया है। सिर्फ़ अबु धाबी सीक्वेंस के लिए ही 56 कारों को यूज़ किया गया। इन दृश्यों का प्रभाव बढ़ाने के लिए ट्रकों को ख़ासतौर पर डिज़ाइन करवाया गया था। साहो के एक्शन दृश्यों की भव्यता और विशालता का अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है कि 8 मिनट के एक एक्शन सीन को फ़िल्माने के लिए मेकर्स ने 70 करोड़ रुपये ख़र्च किये हैं। फ़िल्म का कुल बजट 350 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है।

साहो को लेकर फ़ैंस के बीच उत्सुकता की एक वजह ख़ुद प्रभास भी हैं, जो बाहुबली2- द कन्क्लूज़न के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। बाहुबली2, 2017 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिये थे। इसके बाद प्रभास ने साहो के अलावा कोई फ़िल्म साइन नहीं की और पूरी तरह से इसी फ़िल्म को समर्पित हो गये थे।