Kairana News: कैराना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा नगर पालिका चेयरमैन के बेटे के नाम पर सीओ ऑफिस के बराबर में बनाये गये पेट्रोल पम्प के अभिलेखो की जांच की. राजस्व टीम ने पेट्रोल पम्प की भूमि की पैमाईश करायी. इस दौरान एसडीएम ने पेट्रोल पम्प संचालक को कुछ और अन्य कागज भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए एसडीएम संदीप कुमार, सीओ बिजेन्द्र सिंह भडाना राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग पर सीओ ऑफिस के बराबर में सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा नगर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन के बेटे अनम हसन के पैट्रोल पम्प पर पहुंचे. एसडीएम ने मौके पर मौजूद पम्प संचालक अनम हसन से पैट्रोल पम्प की एनओसी व अन्य कागज दिखाने को कहा. जिस पर पैट्रोल पम्प की एनओसी व अन्य कागज दिखा दिए गये. इसके अलावा राजस्व टीम ने पैट्रोल पम्प की भूमि की पैमाइश की.


मानक पूरी नहीं होने की मिली थी शिकायत
एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि पेट्रोल पम्प के मानक पूरे नही होने की शिकायत मिली थी. साथ ही पम्प की भूमि के मालिकाना हक में गडबडी की भी शिकायत मिली थी. नगर पालिका में यहां की 7 दुकाने हाजी अनवर हसन के नाम पर दर्ज है. जिनके जमीन के कागजो पर लाइसेंस लिया गया था. इससे अलग तीन अन्य दुकानों के नम्बर भी थे. जिनकी जांच की जा रही हैं. मामले में पैट्रोल पम्प के मानक और जमीन की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.


UP News: हरदोई में हुए पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम


UP News: फर्रुखाबाद में सपा नेता के आलीशान बारात घर पर चला सरकारी बुलडोजर, ये रही वजह