ऊधमसिंह नगर: रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित मेट्रो पोलिस मॉल में संचालित हो रहे चार स्पा सेंटरों में पंतनगर थाना पुलिस ने महिला पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई की. स्पा सेंटरों में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई स्पा सेंट्रल संचालकों ने सेंटर में काम करने वाली युवतियों को मौके से हटा दिया. पुलिस टीम ने द गोल्डन स्पा, सेवेन स्काई स्पा, मैलोडी, हल्क स्टीम स्पा में छापेमारी की कार्रवाई की.


स्पा सेंटर संचालकों का हुआ चालान
पुलिस जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर बिना किसी परमिशन के मॉल में संचालित हो रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सभी स्पा सेंटर संचालकों का चालान किया है. साथ ही पुलिस को ये भी पता चला है कि मॉल में बड़ी संख्या में दिल्ली और फरीदाबाद की युवतियां काम कर रही हैं. स्पा सेंटरों में काम करने वाली लड़कियों का किसी भी प्रकार का कोई पुलिस वेरिफिकेशन भी संचालकों की तरफ से नहीं कराया गया था.


चार स्पा सेंटरों में की गई छापेमारी
पंतनगर थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि रुद्रपुर और उसके आसपास संचालित हो रहे स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर चल रहा है. जिसके बाद पुलिस फोर्स सहित महिला पुलिस की टीम बनाकर एक साथ चार स्पा सेंटरों में छापेमारी की कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से मॉल प्रबंधन और स्पा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.


यह भी पढ़ें:



मेरठ: जिम ट्रेनर की हत्या करने वाले हमलावर गिरफ्तार, ठेकेदारी विवाद के चलते हुआ था कत्ल


सीएम योगी बोले- पूरी क्षमता के साथ कोविड-19 अस्पतालों को किया जाए संचालित, मृत्यु दर में लाई जाए कमी