नोएडा, एजेंसी। शहर के बरौला गांव में रहने वाले एक शख्स की आत्महत्या के मामले में मृतक की पत्नी ने रिश्तेदारों पर सुसाइड के लिये उकसाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने पति के दो ममेरे भाइयों खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बरौला गांव में रहने वाले मुकेश कुमार ने अपने ममेरे भाई अभिषेक तथा शैलेश को 31 लाख रुपये उधार दिये थे। दोनों ने मांगने पर भी उनके पैसे नहीं लौटाए। इस बात को लेकर मुकेश और उसके ममेरे भाइयों के बीच विवाद हो गया। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुये कहा कि ममेरे भाइयों को दी गई बड़ी रकम वापस न मिलने से परेशान मुकेश कुमार ने 12 अगस्त साल 2019 को बरौला स्थित अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी कविता चौधरी ने बुधवार की रात को थाने में अभिषेक और शैलेश के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कविता चौधरी ने मुकेश द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें दोनों आरोपियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।