देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. राज्य में कई जगहों पर लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि ऐसे लापरवाह लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

उत्तराखंड में कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर 2 लाख से अधिक लोगों का चालान काटा गया है. इन लोगों से पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूल किया है. राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से पेश आ रही है. 

उन्होंने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी करने के आरोप में 25 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कालाबाजारी बंद नहीं होती है तो ऐसे लोगों पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड में फिर टूटा रिकॉर्डबता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड में फिर रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. राज्य में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 8517 कोविड मरीज मिले हैं. इसके अलावा 151 मरीजों की मौत भी हो गई. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक कोविड मरीज बुधवार को ही मिले थे. बुधवार को कोरोना के 7783 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे जबकि तीन मई को सर्वाधिक 128 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, इतने लोगों की मौत

नोएडा: 'हार्ट अटैक' से हुई कोरोना संक्रमित 78 प्रतिशत मरीजों की मौत- अधिकारी