देहरादून, एबीपी गंगा। साल 2021 में होने जा रहे हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कुंभ के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और पुलिस को यात्रियों संग किस तरह से पेश आना है, इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

फर्स्ट फेज में अधिकारियों के लिए ट्रेनिग प्रक्रिया हरिद्वार में बुधवार से शुरू होगी। ट्रेनिंग में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को यात्रियों से बातचीत के साथ क्राउड मैनेजमेंट, ट्रेफिक व्यवस्था के गुर सिखाये जायेंगे साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को महाकुंभ की एतिहासिकता और पौराणिकता का भी ज्ञान दिया जाएगा। ये ट्रेनिंग कोर्स 6 दिनों का होगा जिसमे कर्मचारियों को अलग-अलग समय पर मौजूद रहना है।

आईजी कुंभसंजय गुंजियाल ने बताया की हमारे पास कुम्भ के लिए 11 महीने का समय है। हरिद्वार में ट्रेनिंग कराई जा रही है जिसमे विभिन्न पुलिस कर्मी शामिल होंगे। डीजीपी के द्वारा इस ट्रेनिंग की शुरुआत की जा रही है जिसमें कुंभ के दौरान किस तरह से पुलिस को व्यवथाएं बनाये रखनी हैं, इससे सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाएगी।