Police Constable Shot in Bhagpat: यूपी के बागपत जिले में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. बदमाश पुलिस पर भी हमला करने से भी नहीं घबरा रहे हैं. जिले में पुलिसकर्मी पर हमले का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सिपाही पर फायरिंग (Firing in Baghpat) की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के हाथ अभी खाली हैं.


सिपाही पर फायरिंग का मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है. घायल सिपाही अरुण कुमार खेकड़ा में डायल-112 पर तैनात है. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार पुलिस लाइन से देर रात बाइक पर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. अरुण जब खेकड़ा-बंदपुर मार्ग पर पहुंचे तो बंदपुर गांव के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछा करते हुए उन पर बार गोली चला दी. सीने में गोली लगने के बाद सिपाही वही पर गिर गए. जबकि वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.


गाजियाबाद में चल रहा घायल सिपाही का इलाज
मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर हालत में घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी नीरज कुमार जादौन ने अस्पताल में घायल सिपाही का हाल जाना. उपचार के बाद सिपाही को हायर सेंटर के  लिए रेफर कर दिया. उनका उपचार गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में हो रहा है जहां सिपाही की हालत स्थिर बनी है.


पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
वहीं, घटना के बाद आईजी मेरठ प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पूरे जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया गया है.



ये भी पढ़ें:


UP: बंदरों से बचने के लिए बीजेपी नेता की पत्नी ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत


Varanasi: अदालत ने आदेश के बावजूद अजय राय को नहीं मिली सुरक्षा, पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब