प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में युवती से छेड़छाड़ और गैंगरेप की कोशिश का विरोध करने पर सेना के हवलदार की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया जब फ़ौजी अपने पड़ोस की युवती के साथ कार में बैठकर बातचीत कर रहा था. हालांकि क़त्ल की इस सनसनीखेज वारदात में कई पेंच भी हैं, जिन्हे सुलझाना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. पीड़ित युवती के कोरोना पॉजिटिव हो जाने की वजह से पुलिस की तफ्तीश फिलहाल लटक गई है.


युवती ने पहले लगाये आरोप बाद में मुकरी


युवती ने पुलिस को फोन कर अपने साथ गैंगरेप किये जाने की सूचना दी थी. युवती ने पहले फ़ौजी और उसके साथियों पर ही आरोप लगाया था. बाद में वह रेप के आरोप से मुकर गई. मृतक फ़ौजी के परिवार वालों ने युवती पर ही साजिश कर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बहरहाल इस मर्डर मिस्ट्री से प्रयागराज में कोहराम मचा हुआ है. मौत के घाट उतारा गया फ़ौजी जम्मू के ऊधमपुर में तैनात था और छुट्टियां ख़त्म हो जाने के बाद उसे आज ही वापस ड्यूटी पर रवाना होना था. बहरहाल पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में कई एंगल पर छानबीन कर रही है और जल्द ही कातिलों की पहचान कर हत्या के रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा.


छुट्टियों में घर आया था आशुतोष


प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का रहने वाला तकरीबन चालीस साल का आशुतोष सिंह सेना में हवलदार था और इन दिनों उधमपुर में तैनात था. दो महीने पहले वह छुट्टियों पर परिवार के साथ अपने घर प्रयागराज आया था. आज ही उसे पत्नी व बच्चों के साथ ऊधमपुर के लिए वापस रवाना होना था. रात को आशुतोष अपनी कार से पड़ोस में गंगा के कछारी इलाके में स्थित एसटीपी प्लांट के पास गया. कार में उसके साथ पड़ोस की रहने वाली एक युवती भी थी. जिस जगह कार पर बैठकर दोनों बातचीत कर रहे थे, वहां आम तौर पर सन्नाटा रहता है. रात में उस तरफ कोई जाना भी पसंद नहीं करता.


युवती ने फोन कर दी जानकारी


रात को युवती ने पहला फोन फ़ौजी आशुतोष के घर किया और उसके बेहोश हो जाने की बात बताई. उसने दूसरा फोन पुलिस कंट्रोल रूम में किया और जानकारी दी कि फ़ौजी आशुतोष अपने कुछ दोस्तों के साथ उससे ज़ोर ज़बरदस्ती कर रहा है. वह झाड़ियों में छिपी हुई है और उसे मदद की ज़रुरत है. पुलिस मौके पर पहुंची तो फ़ौजी आशुतोष गंभीर रूप से ज़ख़्मी हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस के पहुंचने पर युवती ने बताया कि कुछ लोग उसके साथ गैंगरेप करने की कोशिश कर रहे थे. आशुतोष ने मना किया तो उन्होंने ईंट पत्थरों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. युवती के कुछ कपडे - पर्स -मेकअप का सामान व अन्य चीजें आशुतोष की कार में ही मौजूद मिले. पुलिस ने आशुतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज दिन में उसकी मौत हो गई.


युवती को हुआ कोरोना


युवती बार बार अपना बयान बदल रही है. कभी वह फ़ौजी पर ही आरोप लगाती है तो कभी उसे अपना मददगार बता रही है. कभी वह अपने साथ गैंगरेप होने की बात कहती है तो कभी सिर्फ छेड़खानी की. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से पुलिस उससे ज़्यादा पूछताछ भी नहीं कर पा रही है. ऐसे में कातिलों का पता लगाना और हत्या की वजह तलाशना पुलिस के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है. आज सुबह से ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचकर क़त्ल के सुराग तलाशती रहीं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है.


इस थ्योरी पर काम कर रही है पुलिस


पुलिस को आशंका है कि युवती की फ़ौजी से दोस्ती थी. ड्यूटी पर ऊधमपुर रवाना होने से पहले फ़ौजी उसके साथ कुछ वक़्त बिताने के लिए कार पर सवार होकर सुनसान जगह पर गया. यहां नशेड़ी व अपराधी किस्म के कुछ लोग वहां पहुंच गए. इन लोगों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए ज़बरदस्ती करनी चाही होगी तो विरोध करने पर फ़ौजी से उनकी झड़प हुई होगी. बदमाशों ने ईट पत्थर से हमला कर फ़ौजी को लहूलुहान कर दिया. युवती के बार बार बयान बदलने और फ़ौजी के परिवार वालों द्वारा युवती पर ही साजिश के तहत क़त्ल कराने का आरोप लगने के बाद मामला और उलझ गया है. मौत के घाट उतारे गए फ़ौजी के दो बच्चे हैं. वारदात के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवती के अपने परिवार वालों से रिश्ते बेहतर नहीं हैं.


ये भी पढ़ें.


कासगंज में पुलिस के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, दिल्ली से आए तीन तस्कर गिरफ्तार