हरिद्वार, एबीपी गंगा। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में स्थित अमेजन डिलीवरी ऑफिस से 13 लाख की बड़ी चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया। इस चोरी की घटना में पुलिस ने एक आरोपी समीर शेख को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपी अभी फरार चल हैं। पुलिस जल्द इन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की गई रकम 7 लाख रुपये से ऊपर नगद और चोरी में इस्तेमाल की गई इको स्पोर्टस कार भी बरामद की है। इस चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए थे और क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे की वायर भी काट दी थी।

24 घंटे में ही पुलिस को इस चोरी की घटना में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज का कहना है कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली अमेजम डिलीवरी ऑफिस में ताला तोड़कर लगभग 12 लाख रुपए नगद और सामान चोरी हो गया है। सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । एसएसपी ने बताया कि तुरंत इस मामले में टीम का गठन किया गया और हमारे द्वारा 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया गया। इसमें मुख्य आरोपी समीर शेख को गिरफ्तार किया गया है, और उसके पास से सात लाख से ऊपर कैश और चोरी किए गए सामान के साथ चोरी में इस्तेमाल की गई इकोस्पोर्ट कार भी बरामद की है। इस घटना को अंजाम देने वाले अभी तीन आरोपी और हैं जो भी फरार चल रहे हैं। उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी इसी स्टोर में दो महीने पहले कार्यकर्ता था और दो दिन पहले ही दोबारा नौकरी पर आया था। इनके द्वारा पहले पूरी रेकी की गई और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल इनके अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।

अमेजन डिलीवरी ऑफिस में हुई चोरी की घटना के बाद एसएसपी द्वारा इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कनखल थाना अध्यक्ष हरि ओम चौहान को लाइन हाजिर किया गया था और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया था। एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि हम हर घटना पर एसओ और एसएचओ को लाइन हाजिर करेंगे तो वह सही तरीके से कार्य नहीं कर पाएंगे। मेरे द्वारा जो कल कार्रवाई की गई है एसओ को लाइन हाजिर किया गया है वह सिर्फ इस घटना के लिए नहीं किया गया इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी थीं। इस कारण मेरे द्वारा लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई हर पुलिस का जवान कोशिश करता है कि उनके क्षेत्र में कोई भी ऐसी घटना ना हो और अगर घटना होती है तो तुरंत उसका खुलासा किया जाए और इसमें कॉन्स्टेबल से लेकर एसएसपी तक इसी मकसद से काम करते हैं।

अमेजन डिलीवरी ऑफिस में कार्य करने वाला ही समीर शेख इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी निकला और पुलिस ने 24 घंटे में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया मगर अभी भी इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अब देखना होगा पुलिस कब तक इन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है।