भदोही, एबीपी गंगा। जिले में महिला के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में आरोपी बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विधायक के अलावा उनके बेटे और भतीजे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। जिले के एसपी राम बदन सिंह ने कहा है कि मामले में जल्द और भी कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित महिला मुंबई की रहने वाली है। 10 फरवरी को महिला ने आरोप लगाया था कि भदोही कोतवाली के पास एक होटल में बीजेपी विधायक, उसके बेटे और भतीजों समेत 7 लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। महिला का दावा है कि सभी ने उसे साथ करीब एक महीने तक बारी-बारी से रेप किया। इस वारदात में बीजेपी विधायक के अलावा संदीप, सचिन, चंद्रभूषण, दीपक, प्रकाश और नीतेश शामिल थे। पीड़िता का दावा है कि इसके अलावा एक बार जब वह गर्भवती हुई तो जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान और होटल सहित तमाम बिन्दुओं पर जांच के बाद आज बीजेपी विधायक समेत सातों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सिंह ने बताया कि महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने के साथ मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। अभी फिलहाल गिरफ्तारी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है।