Double Murder in Meerut: मेरठ के सरधना में दो युवतियों की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो एक दिलजले आशिक ने मोहब्बत में मात खाने के बाद अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली को अपने दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.


डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सरधना इलाके की है. कुछ दिन पहले यहां नाले में दो लड़कियों के शव बरामद किए गए थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. दोनों लड़कियों की पहचान हिना और अफसाना के रूप में हुई. दोनों मेरठ की ही रहने वाली थी. हिना और अफसाना रिश्तेदार थी. छानबीन में पता चला कि दोनों नोएडा में नौकरी करती थी. नेहा और अफसाना की नोएडा में गुमशुदगी दर्ज थी. परिजन दोनों को तलाश रहे थे. शव मिलने के बाद परिजनों द्वारा उनकी शिनाख्त कराई गई.


प्रेम प्रसंग में हुआ था विवाद
पुलिस ने दोनों लड़कियों के कातिलों का पता लगाने की कोशिश की. जांच के दौरान पता चला कि अफसाना का गौरव त्यागी नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाला गौरव आशिकी में कर्जदार हो गया था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. अफसाना ने एक बार तो गौरव को थाने भिजवा दिया था. अफसाना से खुन्नस खाए गौरव ने बदला लेने की ठान ली थी. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली.


गौरव अपने दोस्त को लेकर अफसाना से मिलने के लिए मेरठ पहुंचा. अफसाना अपनी रिश्तेदार हिना के साथ थी. गौरव और उसके दोस्त ने दोनों को कार में घंटों तक घुमाया. इसके बाद गौरव ने पहले हिना को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. फिर घंटे भर बाद अपनी प्रेमिका अफसाना की भी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी दोनों लड़कियों की हत्या कर शव को नाले में फेंककर और फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में शामिल कार को भी बरामद कर लिया गया है.



ये भी पढ़ें:


UP: विपक्ष ने की BJP को घेरने की तैयारी, 'जन आशीर्वाद यात्रा' के मुकाबले 'भाजपा हटाओ यात्रा' होगी शुरू


उपलब्धियों से भरा है IPS लक्ष्मी सिंह का जीवन, डकैतों और दुर्दांत अपराधियों का किया है एनकाउंटर