ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। कासना के पास पुलिस ने कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। तीनो बदमाश एक कोरियन कंपनी के ठेकेदार से गुंडा टैक्स मांग रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की योजना बनाई। गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम दीपक, सुनील और राहुल है। इन बदमाशों के पास से दो तमंचे और एक कार बरामद की गई है।

दरअसल, कासना के डाढा गांव के रहने वाले सुंदर ने पुलिस के पास बदमाशों की शिकायत दर्ज कराई थी। सुंदर को इकोटेक वन एक्सटेंशन में एक कोरियन कंपनी के प्लॉट में मिट्टी डालने का ठेका मिला था। सुंदर ने बताया कि बदमाश दीपक, सुनील, राकेश, राहुल, सचिन, हरेंद्र नागर और सतीश टाइगर ने उसे धमकी दी थी। बदमाशों ने सुंदर से हर गाड़ी के 200 रुपये प्रति चक्कर की मांग की थी। सुंदर ने बताया कि बदमाशों ने उसे ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस धमकी के बाद सुंदर ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस ने तीन बदमाशों को विनोद भाटी गोल चक्कर के पास गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।