आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के समधी रिजवान खान मुश्किलों में घिर गए हैं। यूपी पुलिस ने रामपुर में सार्वजनिक स्थान पर थूकने, मास्क ना लगाने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. रिजवान के अलावा पुलिस ने उनके बेटे अब्दुल रहमान खान को भी गिरफ्त में लिया है.
दरअसल, आजम खान के समधी और उनके बेटे अब्दुल रहमान खान अपनी इनोवा कार में सवार होकर रामपुर के शाहबाद गेट इलाके से गुजर रहे थे. इसी इलाके में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को इनोवा कार आती दिखी. पुलिस ने उन्हें कार रोकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके. पुलिस को देख उन्होंने कार की स्पीड बढ़ा दी. थोड़ी देर बाद पुलिस ने कार का पीछ कर उसे रोक लिया. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो वे उलझ पड़े. यही नहीं, रिजवान खान और अब्दुल रहमान ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. आरोप है कि पुलिस को देखने के बाद भी अब्दुल रहमान ने चौराहे पर सार्वजनिक स्थान पर थूका.
पुलिस ने दोनों से जुर्माने के लिए कहा तो वे झगड़ा करने लगे. रिजवान और उनके बेटे ने पुलिस पर हमला भी किया. थोड़ी देर बाद मौके पर रामपुर के एसपी भी पहुंच गए. एसपी ने दोनों की चौराहे पर क्लास लगाई. एसपी की फटकार के बाद उन्हें पुलिस से माफी मांगनी पड़ी। हालांकि पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई और कई धाराओं में केस दर्ज किया. बाद में दोनों को जमानत दे दी गई.
ये भी पढ़ें: संभल: पुलिस की कार्रवाई से परेशान युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने सिपाही पर लगाए गंभीर आरोप