प्रतापगढ, एजेंसी। जिले में पुलिस ने हत्या के आरोपी और शातिर इनामी बदमाश को धर दबोचा है। कंधई पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरोह के 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश संदीप सरोज को बुधवार मध्यरात्रि के बाद किशुनगंज चौराहे से गिरफ्तार किया।
सिंह ने बताया कि पिछले साल 11 नवंबर को बृजेश कुमार मिश्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके संबंध में मृतक के भाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उक्त मामले में प्रकाश में आये दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है जबकि मुखबिर की सूचना पर किशुनगंज चौराहे से संदीप सरोज को गिरफ्तार किया गया।
सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक बृजेश उसका दोस्त था और वह हब्बू और सद्दाम के साथ मिल कर अपराधिक घटनाएं करता था। बृजेश बार बार पकड़वाने की बात करता था। इसी बात को लेकर हब्बू और सद्दाम ने बृजेश की हत्या की योजना बनायी। योजना के अनुसार 10 नवंबर 2018 को घर से बाहर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी। आरोपी को गुरूवार न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।