बागपत, एजेंसी। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस से मुठभेड़ के दौरानएक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान सोनू जाट के रूप में हुई है, उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर बिजरौल रोड पर पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को रोका तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए बावली रेलवे अंडरपास की ओर भागा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछ़ा करते हुए दो राउंड फायर किए जिसमें एक गोली युवक के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल की शिनाख्त सोनू जाट के रुप में हुई है।



कोतवाली प्रभारी के अनुसार बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना रोड पर घर में घुसकर बीती रात सोनू जाट ने सोनू पंडित नाम के एक युवक को गोली मार दी थी और वह मौके से फरार हो गया था। सोनू जाट एक शातिर अपराधी है जिस पर कोतवाली में सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बदमाश सोनू जाट के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल व तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश सोनू जाट के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।