Mussoorie News: पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी (Mussoorie) इलाके में पुलिस (Police) के हत्थे दो ऐसे चोर चढ़े हैं जिन्होंने लिफ्ट मांगकर गाड़ी में रखे दो लाख अठासी हजार रुपये चोरी कर लिए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे नगदी को बरामद कर लिया है. गुरुवार दोपहर दोनों को पुलिस ने अदालत के सामने पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है  

मसूरी में एसपी सीटी सरिता डोभाल ने बताया कि बुधवार को बिजेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी द्वारा मसूरी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आते हुए जीरो प्वाइन्ट के पास उन्हें एक लड़का और एक लड़की मिले. दोनों ने उन्हें हाथ देकर लिफ्
 मांगी, जिसके बाद उन्होंने दोनों को अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बिठा लिया. इसके बाद वो दोनों थोड़ी दूर वाल्मिकी मंदिर के पास लाइब्रेरी चौक पर उतर गए. थोड़ी देर बाद जब उन्होंने अपनी गाड़ी की सीट कवर को चैक किया तो उनके होश उड़ गए. गाड़ी के सीट कवर की जेब में उन्होंने 2 लाख 88 हजार रुपये रखे थे जो चोरी हो चुके थे.
 
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद मसूरी पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई की और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. एसएसआई गुमान सिंह नेगी मसूरी के नेतृत्व में जांच टीम गठीत की गई. गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें एक लड़का और एक लड़की तेजी से गांधी चौक की ओर निकलते हुए दिखाई दिए. जिसपर शिकायतकर्ता को दोनो संधिग्ध को दिखाया गया. जिन्होने गाड़ी में लिफ्ट ली थी. गठित टीम द्वारा तत्काल मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे की अन्दर ही उक्त दोनों अभियुक्तों को देहरादून मसूरी रोड़ पर पदमिनी निवास होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया. 
 
पुलिस को उनके पास से 2.88 लाख की नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 411 धारा की बढ़ोत्तरी की है. आरोपियों का नाम नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू और आंचल भेरी है जो नेपाल मूल की है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.