शाहजहांपुर, एजेंसी। प्रदेश के कई जिलों में सट्टा का नेटवर्क चलाने वाले एक व्यक्ति के घर पर पुलिस ने छापा मारकर बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल फोन और दो लाख रुपए नकद बरामद किये। पुलिस ने सट्टा नेटवर्क चलाने के आरोप में तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।


सीओ (नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुये कहा कि शुक्रवार को देर रात शहर के खलील गरबी मोहल्ले में रहने वाले वेद प्रकाश बेदी के घर पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि सट्टा किंग के नाम से चर्चित बेदी छापे के दौरान घर में नहीं था। पुलिस को उसके घर से सात लैपटॉप, 14 मोबाइल, 30 कैलकुलेटर और तीन प्रिंटर के अलावा सट्टा लिखने वाले रजिस्टर तथा पर्चियां मिलीं।


गुनावत ने बताया कि सट्टे का कारोबार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों मनीष कुमार, ओमप्रकाश और फहीम रजा को गिरफ्तार कर लगभग दो लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार ,ओमप्रकाश ,फहीम रजा को जेल भेज दिया है और इनके साथियों की तलाश की जा रही है ।