नोएडा, एजेंसी। नोएडा पुलिस ने लावारिस बच्चों के लिए सराहनीय पहल शुरू की है। बच्चों को शिक्षित करने की इस पहल में उनके भरण-पोषण का भी ध्यान रखा गया है। सड़कों पर भीख मांगने वाले और लावारिस बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने के लिए नोएडा पुलिस ने एचसीएल कंपनी के साथ मिलकर नन्हे परिंदे नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रयास से बच्चे सामाजिक हिंसा से भी दूर रहेंगे।
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि एचसीएल कंपनी एक आधुनिक बस उपलब्ध कराएगी, जिसमें शिक्षा के सारे उपकरण होंगे। बस के माध्यम से नोएडा में भिन्न-भिन्न स्थानों पर रुक कर सड़कों पर रहने वाले गरीब बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रयास होगा कि बच्चों को सोचने की एक नई दिशा मिले एवं उन्हें असामाजिक गतिविधियों से विमुख कर मुख्यधारा से जोड़ा जाए।