नई दिल्ली, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2020 में सुख और समृद्धि की कामना करते हुए नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि '2020 आपके लिए अद्भुत रहे। यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो। सभी स्वस्थ्य रहें और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।'
पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि नया वर्ष नयी शुरुआत करने का समय है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, 'नव वर्ष 2020 के आगमन पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनांए देता हूं।'