PM Modi Varanai Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने स्वागत की खास तैयारी की है. बातचीत के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी का 50 वां दौरा है. इसको लेकर गांव से लेकर शहर क्षेत्र तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर 50000 की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने विभिन्न से बातचीत के दौरान बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के स्वागत को लेकर खास तैयारी की है. ढोल नगाड़े के साथ हम उनका एयरपोर्ट से लेकर मेहंदी गंज स्थित जनसभा स्थल तक स्वागत करेंगे.

वाराणसी में तीन घंटे रहेंगे पीएम मोदीजिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि, तकरीबन 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचेंगे, वह तकरीबन ढाई से 3 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे या उनका 50 वां दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 3880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जब-जब पीएम काशी आते हैं वह काशी के साथ-साथ आसपास के जनपद को बड़ा तोहफा देते हैं. 

लोगों से जनसभा स्थल तक आने की अपील की गई11 अप्रैल को वाराणसी आ रहें पीएम मोदी के जनसभा स्थल तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से जनसभा स्थल तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं. मन लगाया गया कि तकरीबन 50000 की संख्या में लोग पहुंचेंगे इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है.

ये भी पढ़ें: 'BJP अब पुलिसवालों को भी नहीं बचाएगी', नोएडा फर्जी एनकाउंटर मामले में अखिलेश यादव का हमला