PM Modi Prayagraj Visit: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ की तैयारियों को परखने, किए गए कामों का लोकार्पण करने और आस्था के सबसे बड़े मेले की अनौपचारिक तौर पर शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज जा रहे हैं. यहां वह पूरे समय महाकुंभ क्षेत्र में ही रहेंगे. पीएम मोदी मां गंगा की आरती और संगम पर पूजा अर्चना के साथ ही महाकुंभ क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन कर आस्था के सबसे बड़े आयोजन के सकुशल संपन्न होने की कामना करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रयागराज आने का मिनट टू मिनट संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में तकरीबन साढ़े तीन घंटे रहेंगे. वह सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली से विशेष विमान से उड़ान भरकर 11:30 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए संगम के दूसरी तरफ अरैल क्षेत्र में उतरेंगे. गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अरैल हेलीपैड पर ही प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे.
जानें क्या है पूरा कार्यक्रमअरैल से निषादराज क्रूज पर सवार होकर दोपहर 12 बजे संगम के वीआईपी घाट पर पहुंचेंगे. दोपहर 12:05 से 12:30 बजे तक संगम किनारे किला स्थित अक्षय वट और समुद्र कूप का दर्शन पूजन करेंगे. किला से निकलकर वह दोपहर 12: 32 बजे बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. दोपहर 12:40 से 1:10 तक संगम में पूजा अर्चना कर महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की कामना करेंगे.
UP Weather Update: अगले दो दिनों तक यूपी में कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
पीएम मोदी दोपहर 1:15 बजे से 2:25 बजे तक सभा स्थल पर रहेंगे. वह यहीं से महाकुंभ की हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद वह संगम पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में तकरीबन दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. दोपहर 2:35 पर निषाद राज क्रूज से ही वापस अरैल पहुंचेंगे. अरैल से हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट वापस जाएंगे. दोपहर 2:50 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से ही नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
प्रधानमंत्री की जनसभा महाकुंभ क्षेत्र में संगम तट पर ही होनी है. पीएम मोदी का फिलहाल श्रृंगवेरपुर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. पीएम मोदी श्रृंगवेरपुर में हुए कामों का लोकर्पण सभा स्थल से ही कर सकते हैं. गंगा किनारे स्थित नागवासुकी मंदिर में दर्शन पूजन करने का भी कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर खास तैयारियां की जा रही है.